Shahjahanpur Jile Ke gramin Vikas Mein Swrojgaar Yojnao Ka Pravhaw- Ek Arthik Vishleshan
Main Article Content
Abstract
शाहजहाँपुर जिले में बेरोजगारी को दूर करने हेतु एवं इसके समाधान हेतु कई स्वरोजगार योजनाएँ शासन द्वारा चलाई जा रहीं हैं, शिक्षित बेरोजगारी को दूर करने हेतु सभी वर्गों के युवाओं के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना चलाई जा रही है। यह योजना जिले में, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित की जा रही है। कई वर्षों से यह योजना जिले की बैंकिंग व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव डाल रही है। इसका कारण योजना के तहत् ऋण प्राप्त करने के पश्चात् हितग्राहियों द्वारा ऋणों का पुनर्भुगतान नहीं किया जाना है। योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय-विशेषज्ञ के रूप में स्थानीय प्रसिद्व व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाए तथा बाजार प्रबंधन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी पशिणार्थियों को विशेष रूप से दिलाई जाए। शासन को औपचारिक शिक्षा संस्थाओं के स्थान पर रोजगार-मूलक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने पर बल देना चाहिए। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशासनिक संगठनों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। उन्हें प्रेरणा प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रेरक उपाय किए जाने चाहिए। योजनांतर्गत प्रशिक्षण हेतु एक सुसंगत माॅडल तैयार किया जाना चाहिए। योजना क्रियान्वयन के प्रत्येक स्तर पर हितग्राहियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों दोनों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।
Article Details
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.
References
अग्रवाल एम.डी., अग्रवाल एन.पी.-वित्तीय प्रबंध, रमेश बुक डिपो, जयपुर, 1988।
अग्रवाल के. एल.-विन्ध्य क्षेत्र का ऐतिहासिक भूंगोल प्रथम संस्करण, 1987।
दयाल, पी.-भारतीय आर्थिक समस्याएँ एवं नीतियाॅ लायल बुक डिपो, सरस्वती सदन, ग्वालियर।
जिला साख एवं कार्य योजना,जिला उद्योग केन्द्र, शाहजहाँपुर।
जिला सांख्यिकी पुस्तिका, जिला सांख्यकी कार्यालय शाहजहाँपुर, 2014।
जैन, बी.एम.-रिसर्च मेथडोलोजी रिसर्च पब्लिकेशन्स जयपुर, 1997।
कुच्छल,सुरेश चन्द्र-भारत की औद्योगिक अर्थव्यवस्था, चैतन्य पब्लिशिंग हाऊस, इलाहाबाद, 1971।
कुलश्रेष्ठ,आर.एस.-औद्योगिकअर्थशास्त्र,साहित्यभवन पब्लिेकशन, आगरा,1998।
मिश्र पंचनारायण-उद्यमी, उद्योग और स्वरोजगार उद्यमिता विकास केन्द्र भोपाल, 1995।
मिश्र,एस.के. एवं पुरी-भारतीय अर्थव्यवस्था, हिमालया पब्लिशिंग हाऊस, मुंबई, 1990।
प्रधान मंत्री रोजगार योजना, एवं अन्य योजनाएँ,जिला उद्योग केन्द्र, शाहजहाँपुर, परिचय एवं प्रगति, 2014।
शुक्ल एंव सहाय-सांख्यिकी के सिद्धांत साहित्य भवन आगरा, 1994।